जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
रिश्तों में भरोसा टूट रहा है। कही पत्नि कर रही पति की हत्या तो कही पुत्र—भाई व पिता की हत्या कर रहा है। रिश्तेदार ही भक्षक निकल रहे हैं तो कहां करें शिकायत। जी हां, अलीगढ़ के सास-दामाद का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस बीच बदायूं से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दामाद के पिता संग विवाहिता की मां फरार हो गई। यानि बेटी के ससुर के साथ महिला भाग गई, जबकि दोनों का रिश्वत समधी व समधन का है। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को अपनी ही बेटी के ससुर से प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। परिवारवाले बाधा बने तो समधी और समधन घर से फरार हो गए। इससे दोनों के परिजन स्तब्ध रह गए। इस मामले में महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर दोनों की तलाश में जुट गई है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बदायूं शहर के एक मोहल्ले निवासी युवक के साथ की थी। इस वजह से बेटी के ससुर का घर पर आना-जाना था। इस दौरान बेटी का ससुर उसकी पत्नी के बीच प्यार कब पनप गया, इसकी भनक किसी को नहीं लगी।
पति गया था बाहर, पत्नी हो गई फरार
दोनों मोबाइल फोन पर बातचीत करते थे। बुधवार को वह घर से बाहर गए हुए थे। जब घर लौटे तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। जानकारी पर पता लगा कि उसकी पत्नी बेटी के ससुर के साथ चली गई। उन्होंने बेटी की ससुराल में इस बात की जानकारी की। वहां से बेटी के ससुर के गायब होने की जानकारी मिली। यह जानकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
पति ने लगाई पत्नी वापस दिलाने की गुहार
दोनों ही परिवार के लोगों ने समधी-समझन की खोजबीन में जुट गए, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई कर पत्नी को वापस दिलाए जाने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दातागंज कोतवाल गौर विश्वनोई ने बताया कि इस मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर दोनों की तलाश की जा रही है।
