जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पहले पति से बात करने पर दूसरा पति गुस्से से पागल हो गया और पत्नि का गला घोंट दिया। फोन पर मौजूद पहले पति ने उसकी चीखे सुनी। उसके बाद गुस्से से पागल हुआ पति बाजार से चाकू लाया और मृतका के साथ 6 घंटे बैठा रहा और फिर आत्महत्या करने के लिए अपनी कलाई काट ली। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच गई और लॉज से युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने तथाकथित पति को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। यहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया। मामले में यह भी सामने आया है कि युवती की शादी पहले से ही हुई थी। लेकिन आरोपी ने युवती से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी।
बलिया शहर के लॉज में पत्नी नेहा की गुस्से में गला दबाकर हत्या के बाद जमील दरवाजा को लॉक कर बाजार से चाकू खरीद कर लाया। उसके बाद आत्महत्या के लिए खुद की कलाई काट ली।
इस दौरान मृत पत्नी के शव के साथ करीब छह घंटे रहा। अगर पुलिस थोड़ी देर बाद पहुंची होती तो शायद उसकी जान बचाना मुश्किल हो गया होता। पुलिस ने जमील को पत्नी की हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है।
गाजीपुर कोतवाली निवासी नेहा परवीन की पहली शादी की बात छुपाकर जमील से 18 मार्च को शहर के बड़ी मस्जिद में निकाह किया था। दो दिन बाद 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट मैरिज की। उसके बाद जमील पत्नी नेहा को मायका में छोड़ आया।
फिर 21 मार्च को विदाई कराने पहुंचा, बहनों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस को लेकर विदाई कराया। जमील ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो परिजनों ने नेहा के शरीर पर सफेद दाग देख कर रखने से इंकार कर दिया।
दोस्तों के सहयोग से लाॅज में कमरा लेकर रहने लगा। दो दिन बीतने के बाद पास का पैसा खत्म होने पर परिजनों द्वारा रखने से इंकार करने पर नेहा घर जाने की जिद्द करने लगी। काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी।
घटना के पूर्व नेहा ने पूर्व पति हामीद को फोन कर स्पीकर ऑन कर दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। जमील नेहा को मारने-पीटने लगा, जिसका विरोध हामिद के करने पर और उग्र होकर गला दबाने लगा।
दूसरी तरफ, हामिद काॅल रिकाॅर्ड कर रहा था। पत्नी की मौत पर पति जमील दरवाजा लॉक कर कुछ देर तक बालकनी में घूमने के बाद बाजार जाकर चाकू खरीद कर लाया। करीब छह घंटे तक मृतक पत्नी के साथ कमरे में रहने के बाद खुद की आत्महत्या के लिए कलाई काट कर नेहा के बगल में लेट गया।
मृतका की बड़ी बहन आफरीन ने शिकायत दी कि उसकी छोटी बहन नेहा परवीन, जिसकी शादी हामिद निवासी घनी थाना सोहावल गाजीपुर के साथ हुई थी। इसी बीच, नेहा को जमील अहमद निवासी जेपी नगर किसी बहाने से लॉज में बुला उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने जमील पर संबंधित मुकदमा में गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया।
