जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में भले ही जिलाधिकारी धीराज सिंह ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हो, लेकिन अवैध तरीके से चल रहा खनन रूक नहीं रहा है। तिरुपति समेत कई स्टोन क्रशर ऐसे है, जिन पर सामग्री के ढेर है। अवैध खनन का सबसे बड़ा उदाहरण पुलिस चेकिंग में सामने आता है, जब सामग्री ले रहे वाहनों के रव्वने नहीं होते। ऐसे ही मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिसमें लक्सर पुलिस ने अवैध खनन से भरे 03 डम्फर व 01 टेक्टर ट्राली को सीज किया। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गई।
सीज वाहनो का विवरण
1- UP 12BT 9465 डम्पर 22 टायरा
2- HR 58C 8850 डम्पर 22 टायरा
3- UP 15FT 2886 डम्पर 22 टायरा
4- एक ट्रैक्टर महिन्द्रा मय ट्राली
