द्वारिका विहार कॉलोनी में आधी रात को आग को बुझाने अग्निशमन गाड़ी

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र की दो पॉश कॉलोनियों में आधी रात को गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के उपर बिजली के खंबे में लाइन में फाल्ट आने से जक्शन बॉक्स में आग लग गई। कॉलोनिवासियों की सक्रियता से ​अग्निशमन और पुलिस टीम को बुलवाकर समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया। स्थानीय निवासियों ने गैस गोदाम को हटाने की मांग की है।
गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के पीछे द्वारिका और शुभम विहार कॉलोनियां है। इन कॉलोनियों के प्रवेश द्वार पर एक गैस एजेंसी का गोदाम है। 18 मई की आधी रात को बिजली के खंभे पर लगे जक्शन बॉक्स में फाल्ट आने से आग लग गई। उसी बिजली के खंबे के पास गैस सिलेंडरों से भरा हुआ ट्रक खड़ा था। जैसे ही आग की चिंगारी उठने लगी तो कॉलोनी के निवा​सियों ने वहां पर जाकर देखा। लेकिन आग लगे खंबे के पास ही गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को देखकर कॉलोनी निवासियों में दहशत फैल गई। कॉलोनी निवासियों के गैस के गोदाम मालिक को फोन लगाया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। बार—बार फोन मिलाने पर उसने अपना नंबर स्विच आॅफ ही कर दिया। दहशतजदा लोगों ने अग्निशमन और पुलिस को फोन किया। आग लगने की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और अग्निशमन के वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों टीमों के सहयोग से आग पर काबू पाने के लिए काम करना शुरू करते हुए आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग की चपेट में ट्रक नहीं आया।

द्वारिका विहार कॉलोनी में गैस गोदाम

इस दौरान नजदीक में खड़े ट्रक ड्राइवर को फोन किया, ड्राइवर ने अपने को बहादरपुर जट्ट ग्राम में बताया, करीब एक घंटे बाद ट्रक ड्राइवर पहुंचा और ट्रक को हटाया। ट्रक में गैस से भरे 350 सिलेंडर थे।

द्वारिका विहार कॉलोनी में गैस गोदाम के पास इस खंबे में लगी आग

गैस गोदाम हटाने की मांग
कॉलोनी के प्रधान अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गैस गोदाम में आने जाने वाले वाहन हमेशा सड़क पर खड़े रहते हैं। आवागमन के साथ अन्य समस्या उठानी पड़ती है। गैस गोदाम मालिक से कई बार शिकायत की, लेकिन मालिक कभी सहयोग नहीं करता। रविंद्र कुमार चौधरी, प्रवीण मलिक, विजय भारद्वाज, आरके बंसल, अजय कौशिक, रणदीप चौधरी, रामकुमार चौधरी, केके शर्मा, विपिन चौधरी, शरद चौधरी आदि ने बताया कि डेढ साल पहले भी गोदाम हटवाने के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गोदाम जल्द नहीं हटाया गया तो वे जिलाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *