मुंबई के कुर्ला बस हादसे  में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। करीब 43 अन्य लोग घायल हैं। मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात को एसजी बारवे मार्ग पर एक बस चालक ने पैदल यात्रियों और वाहनों पर बस चढ़ा दी। चालक ने पुलिस जीप को भी टक्कर मारी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक यह बस अंधेरी जा रही थी।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बस चालक पर गैर-इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से भी हो सकता है। बस ने जिन वाहनों को टक्कर मारी है, उनमें ऑटो रिक्शा, स्कूटर, बाइक, कार और पुलिस जीप शामिल हैं।

कई लोगों की हालत गंभीर

बीएमसी आपदा नियंत्रण ने मंगलवार को जानकारी दी है कि सोमवार को हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है और 43 अन्य लोग घायल हैं। यह हादसा भीड़भाड़ वाले कुर्ला पश्चिम बाजार (Kurla Bus Accident) में रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस (रूट नंबर ए-332) ने तेज रफ्तार के साथ एक पुलिस जीप समेत अन्य वाहनों को रौंद दिया। बस करीब 500 मीटर दूर जाकर रुकी। बीएमसी के मुताबिक कई लोगों की हालत गंभीर है।

नशे में था बस चालक संजय मोरे

प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक बस चालक की पहचान संजय मोरे के तौर पर हुई। वह नशे की हालत में था। इसी दौरान उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क खड़े और चल रहे अन्य वाहनों को करीब 500 मीटर तक रौंदता चला गया।

हादसे के बाद हंसता रहा ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी चालक हंस रहा था। मंगलवार सुबह हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें लोग अपनी जान बचाने की खातिर भागते दिख रहे हैं। घायलों को भाभा अस्पताल और अन्य क्लीनिकों में भर्ती कराया गया है। चार मृतकों की पहचान कनीज फातिमा अंसारी (55), आफरीन ए. शेख (19), अनम शेख (18 ) और शिवम कश्यप (18) के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *