जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में एक अक्तूबर—2023 से वैध खनन सामग्री के लिए खनन लॉट विधिवत शुभारंभ हो गया है। हालांकि प्रथम दिन रवासन नदी में तीन लॉट का शुभारंभ एसडीएम अजयवीर सिंह ने किया। इससे खनन सामग्री सस्ती होगी। हालांकि अभी तक चोरी— छिपे अवैध तरीके से ही खनन का काम चल रहा था। जिसे देखते हुए पहली बार 15 अक्तूबर के बजाय एक से शुरू कर दिया गया।
जिलाधिकारी धीराज सिंह ने 30 सितंबर 2023 को जनपद हरिद्वार के वन निगम के खनन लॉट में खनन कार्य शुरू करने के आदेश दिए। जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह व जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने वन निगम के डीएलएम रतिराम की उपस्थिति में रवासन नदी में दो लॉट, जबकि एक लॉट कोटावाली में शुभारंभ किया। तीनों लॉट वन निगम क्षेत्र के हैं।
वन निगम के डीएलएम रतिराम ने अवगत कराया है कि रवासन प्रथम में 4 लाख घनमीटर, रवासन द्वितीय में 3 लाख घनमीटर और कोटावाली में 75 हजार घनमीटर उपखनिज का उठान किया जाएगा। इस वर्ष पहली बार यह हुआ है कि वन निगमो के लॉट का संचालन 1 अक्तूबर को शुरू हो रहा है, जिससे निगम को ससमय निकासी पूर्ण करने व राजस्व लक्ष्य पूर्ण करने में सफलता मिलेगी।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह का कहना है कि वन निगम के लॉट खुलने से जनपद में उपखनिज की आपूर्ति पूर्ण होंगी वंही लोगो को उचित मूल्य पर उपखनिज प्राप्त होगा।
जिला खान अधिकारी ने वन निगम के कर्मचारियों को नियमानुसार कार्य करने और सभी मानक दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा नदियों से कोई भी रास्ता किनारे की ओर न खुले उस हेतु किनारों की ओर खंदक खोदने हेतु निर्देश दि गए है तथा जनपद के सभी खनन उधोगपतियों से वैध उपखनिज वन निगम से क्रय कर प्रयोग करने हेतु अपील की गयी है। उद्धघाटन में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, डीएलएम हरिद्वार रतिराम, खान निरीक्षक मनीष कुमार सहित वन निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
