जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सिंचाई विभाग ने रात 12:00 के बजाय 10:00 से पहले ही बंद कर दिया। जबकि सिंचाई विभाग के आदेश के अनुसार रात को 12:00 पानी बंद किया जाना था। उधर गंगा बंद होते ही खजाना ढूंढने वाले हजारों लोग गंगा में उतर गए।
रात को 10:30 बजे का दृश्य देखिए
अब गंगानहर में छोटी दीपावली की रात को पानी आएगा. वही गंगा में सिक्के में खजाना ढूंढ रहे बच्चों ने बताया कि कुछ सिक्के तो मिल रहे हैं पर आभूषण नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में उन्हें निराशा लगी हुई है, हालांकि पंत दीप पार्किंग किनारे से लेकर सिंह द्वारा तक हजारों युवा बच्चे खजाना ढूंढने उतर गए हैं.