रुड़की पुलिस की हिरासत में आरोपी संत स्वामी दिनेशानंद भारती

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। संत की वेशभूषा में छिपा स्वामी जमीन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। करोड़ों की ठगी का धंधा करने वाले को हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गैंग के तीन अन्य आरोपी अभी फरार है। वे ही ग्राहक लाते थे और फर्जी एग्रीमेंट भी कराते थे।
हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा किया है। पुलिस ने जमीन के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन साथी अभी फरार हैं।
कैसे देता था गैंग लोगों को ठगी का शिकार?
हरियाणा और हरिद्वार के लोगों को सस्ते दामों में जमीन दिलाने और भारी मुनाफे का लालच देकर गिरोह ठगी को अंजाम देता था। गैंग का एक सदस्य जोगेंद्र बाहरी राज्यों से निवेशकों को फंसाने का काम करता था। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए स्वामी दिनेशानंद खुद जमीन खरीदने के लिए एडवांस टोकन मनी देता था, जिससे निवेशक पूरी डील को असली समझ बैठते थे।
इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य नूर हसन और अजय राज नकली विक्रेता बनकर जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराते थे। जब पीड़ित रजिस्ट्री की मांग करता, तो उसे धमकियां दी जाती थीं और पैसे हड़प लिए जाते थे।
शिकायत के बाद हुआ खुलासा
हरियाणा के सोनीपत निवासी सतबीर सिंह ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि स्वामी दिनेशानंद और उसके साथियों ने उनसे 9 लाख रुपये हड़प लिए और जान से मारने की धमकी दी। जांच में सामने आया कि इस गिरोह के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
रुड़की पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और सभी आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। छानबीन के बाद मुख्य आरोपी स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी अजय राज, जोगेंद्र और नूर हसन की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
स्वामी दिनेशानंद भारती (निवासी शंकरमठ आश्रम, टोडा कल्याणपुर, रुड़की)
फरार आरोपी:
अजय राज (स्वामी दिनेशानंद का ड्राइवर)
जोगेंद्र (निवासी सोनीपत, हरियाणा)
नूर हसन (निवासी गाधारोना, मंगलौर, हरिद्वार)
पहले भी दर्ज हैं कई मामले
गिरोह के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं:
मुकदमा संख्या 73/2010 – धारा 406/420/506 भादवि, थाना कुरुक्षेत्र, हरियाणा
मुकदमा संख्या 432/2020 – धारा 420/506 भादवि, थाना मंगलौर, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *