कनखल थाने में बरामद बाइक और गैंग

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए उनसे 10 वाहन बरामद किए है।​ गैंग में दो छात्र हैं, जिनमें एक गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय का बीएससी का छात्र हैं, उसने विवि परिसर में ही एक बाइक चोरी की थी, जिसके खुलासे में पूरे गैंग का कारनामा सामने आया।
गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी युवक की मोटर साईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में 09 सिंतबर—2023 को पीड़ित की शिकायत पर थाना कनखल में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
सिटी क्षेत्र में वाहन चोरी पर लगाम लगाने एवं इन चोरियों का कारण बने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम ने विभिन्न घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ-साथ सादे वस्त्रों में क्षेत्र में घुमकर वाहन चोरी की तह तक जाने का निर्णय लिया।
लगातार किए जा रहे प्रयासों के पश्चात सफलता हासिल करते हुए गठित पुलिस टीम ने 11.09.2023 को जमालपुर कलां मोड़ खोखरा तिराहे पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचा। मोटर साइकिल का नम्बर एवं इंजन/चैसिस नम्बर चैक करने पर तस्दीक हुआ कि उक्त मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना कनखल पर चोरी का मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ के उपरांत पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की गयी अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तों की केस हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है।
आरोपियों के नाम
(1) रजत कुमार पुत्र बब्लू निवासी भिक्कमपुर लक्सर
(2) विकसित पुत्र विजेन्द्र निवासी उपरोक्त
(3) यश पुत्र कोमल निवासी उपरोक्त
आरोपी का विवरण
रजत – वर्तमान में बीएससी दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है । यह फोटोग्राफी का काम भी करता है, और घर में पीएनबी जन सेवा केंद्र है जिसमे ताऊजी देखते है। पिताजी खेती करते है।
दीक्षित – यह गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है। अभियुक्त के पिता डाकखाने में काम करते हैं।
यश – 10 वी फेल है, भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है। चोरी का मास्टरमाइंड यश ही था।
ये दस वाहन किए बरामद
01 मोटर साईकिल UK08AH6349
02 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर
03 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर
04 मोटर साईकिल हीरो रंग ग्रीन सिल्वर बिना नम्बर
05 मोटर साईकिल का हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर
06 मोटर साईकिल हीरो स्पैलण्डर रंग काला बिना नम्बर
07 मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर
08 मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर
09 मोटर साईकिल टीवीएस बिना नम्बर
10 स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई देवेन्द्र सिहं तोमर, कमल कांत रतूडी, हेड कांस्टेबल शूरबीर सिहं, सुनील चौहान, जितेन्द्र राणा, जसबीर सिहं, सतेन्द्र, बलवन्त का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *