जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शिवालिक नगर में भाजपा के दो तो एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी महेश राणा भाजपा के राजीव शर्मा से करीब एक हजार वोट आगे हैं। शिवालिक नगर में अभी तीन राउंड की ही गिनती हुई है. महेश प्रताप राणा को 2772 तो राजीव शर्मा को 1887 वोट मिले हैं।
शिवालिक नगर वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र कुमार
शिवालिक नगर वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पंकज चौहान जी जीत गए हैं।
शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 से निर्दली प्रत्यशी नूतन वर्मा जी जीत गई हैं