सत्यम हेल्प फाउंडेशन की टीम को सम्मानित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सत्यम हेल्प फाउंडेशन के संयोजक एवं समाजसेवी पत्रकार अरुण कश्यप ने अपने पुत्र की याद में सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर बहुत ही सराहनीय काम किया। कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और पूर्व विधायक संजय गुप्ता समाजसेवी अरुण कश्यप के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अपने स्वर्गवासी बच्चे की याद में सैकड़ों बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का महत्वपूर्ण काम किया है। इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
शुक्रवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में नवगठित सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से शिक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर शिक्षा किट प्रदान की। जिसमें स्कूली बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, नोटबुक, पेंसिल बॉक्स, वॉटर बॉटल आदि शामिल थे।

सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते हुए।

कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि बच्चों को संस्कार वान शिक्षा देंगे तो वहीं बच्चे आगे बढ़कर तरक्की करते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह मार्ग है जिस पर चलकर हर बच्चा अपने अपना और देश का विकास करता है, बच्चों की शिक्षा जितनी मजबूत होगी राष्ट्र भी उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सत्यम हेल्प फाउंडेशन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह वाकई बेहद सराहनीय है।

सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता शिक्षकों को सम्मानित करते हुए।

इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप लोगों की अच्छी शिक्षा एक अच्छे समाज का निर्माण करती है, इसीलिए सभी बच्चों को अच्छे से शिक्षा ग्रहण करनी है और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करना है।
भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान ऋषिकुल, ब्रह्मपुरी, अजीतपुर, बहादराबाद, जियापोता, बैरागी कैंप आदि जगहों से आए सकूली बच्चों के साथ साथ कई स्कूलों के अध्यापक भी मौजूद रहे।
इस दौरान संगठन की अध्यक्षा रेणु कश्यप ने कहा कि इस संगठन के माध्यम से हम हमेशा बच्चो के शैक्षिक विकास के लिए तत्पर हैं। इस दौरान मीरा रतूड़ी, सुनीता चौधरी, विपिन चौधरी, मोहित वर्मा, रमेश जोशी आदि ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम संयोजक अरुण कश्यप ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी अलौकित शक्ति नहीं है जो इस लोक से विदा हुए मानव शरीर को दोबारा से जीवित कर सकें, लेकिन उन्हें यादों में हमेशा जीवित रखने के लिए जरूरतमंदों की सेवा करें। अरुण कश्यप ने कार्यक्रम में सहयोग करने वालों के साथ शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता शिक्षकों को सम्मानित करते हुए।

इन अधिकारियो ने किया बच्चों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्कूली बच्चों को भविष्य के लिए दिशा निर्देश देने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए कई विभागों के प्रतिनिधित्व के रुप में अधिकारी पहुंचे जिनमें ड्रग्स कंट्रोल विभाग से ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, वन विभाग से एसडीओ संदीपा शर्मा, शिक्षा विभाग से उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव, पुलिस विभाग से नगर कोतवाल भावना केंथोला, नगर निगम हरिद्वार से नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा, जिला बार एसोसिएशन की ओर से एडवोकेट विनोद आजाद आदि कई अतिथि वक्ता सम्मिलित रहे।

सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला को सम्मनित करते हुए पत्रकार।

इनको मिला शिक्षा सम्मान पुरुस्कार
शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए आदर्श बाल सदन इन्टर कॉलेज के संस्थापक मास्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान, युवा समाजसेवी आशीष जैन, प्रिया पब्लिक स्कूल के संचालक मास्टर बॉबी चौहान, बारु सिंह को सम्मानित किया गया।

सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित करते हुए।
इस मौके पर डा माधवी, कुंवर नरेंद्र नेगी, राकेश कुमार, मोहित प्रधान, जोगेंद्र मावी, सुनील शर्मा, गौरव रसिक, संजय बंसल, सोनू कश्यप, उमेश बॉस, लोकेश कश्यप, विपिन, अमित, हिमांशु, मदन कश्यप, संगीता प्रजापति, मंजू मुस्कान, दीप रमौला, रश्मि कश्यप, दिशा शर्मा, भावना, आजाद वीर, शिवम कश्यप, टिंकू राम, विनोद धीमान, धीर सिंह, दीपक, आदित्य गिरी, सुनील कश्यप, अरविंद कश्यप आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *