जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने 6 एसआई और 14 एएसआई के कार्य क्षेत्र बदले हैं। जिनमें कोतवाली रुड़की से एसआई कर्मवीर को कोतवाली लक्सर, पुलिस लाइन से बलवंत पंवार को थाना श्यामपुर, पुलिस लाइन से सुभाष चंद्र को थाना झबरेड़ा, आशीष भट्ट को थाना कलियर, कोतवाली ज्वालापुर से रमेश सैनी को सीआईयू हरिद्वार, कोतवाली रुड़की से महिला एसआई हिमानी रावत को एसपी देहात कार्यालय संबद्ध किया है।
कोतवाली मंगलौर से एएसआई मनोज कुमार और मुकेश चमोली को थाना झबरेड़ा, थाना झबरेड़ा से नरेंद्र कुमार और पवन बडोनी को कोतवाली मंगलौर भेजा है।
थाना भगवानपुर से अनिल कुमार को थाना सिडकुल, थाना खानपुर से विजय सिंह को कोतवाली ज्वालापुर, थाना सिडकुल से चंद्रमोहन को थाना खानपुर, कोतवाली रुड़की से विरेंद्र गुसांई को थाना श्यामपुर, सीओ यातायात कार्यालय से अतर सिंह भंडारी को एसआईएस शाखा, पुलिस लाइन से महिपाल मीणा को एएनटीएफ सैल, पुलिस लाइन से केशर सिंह को थाना कलियर भेजा है।
कोतवाली लक्सर से मोहर चौहान को थाना भगवानपुर, थाना बहादराबाद से अषाड सिंह को कोतवाली रुड़की, कोतवाली रुड़की से करम सिंह को थाना बहादराबाद भेजा है।
