जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। सीनियर आईपीएस केवल खुराना कौन निधन हो गया है। उनके निधन से पुलिस के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है। वह हरिद्वार और देहरादून के भी एसएसपी रहे, उन्होंने देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारा, साथी अपराध को नियंत्रण में भी विशेष भूमिका निभाते रहे थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है।
उत्तराखंड में आईजी व सीनियर आईपीएस केवल खुराना का निधन हो गया है।वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सीनियर व 2004 बैच के आईपीएस के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने के साथ निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड भी रहे। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्णय लिए जिनको लेकर उनकी चर्चा हुई।
साहित्य व संगीत में भी आईपीएस केवल खुराना की विशेष रुचि थी व एक गजल गायक के रूप में वह विभिन्न मंचों पर प्रस्तुति दे चुके थे।