जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आईएएस अफसरों की चाटूकारी करते हुए मलाईदार पदों पर तैनात रहा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। वे सिद्धांतों के साथ अपनी तारिफों की डींगे मारता हुआ फिरता रहता था। वह हरिद्वार में लंबे समय तक डीपीआरपो पद पर तैनात रहा।
मामले के अनुसार विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर में तैनात जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी को रंगेहाथ घूस में एक लाख की धनराशि लेते पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा की गई उपकरणों की सप्लाई के भुगतान के एवज में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है ।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम की निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पांडे, निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चन्द्र पांडेय, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, नवीन कुमार, गिरीश चन्द्र जोशी आदि शामिल रहे।
