ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की कोकता क्षेत्र में स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्राओं से दोस्ती कर उनसे दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दोस्तों से शारीरिक संबंध बनवाने और हिंदू धर्म को जलील कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाकर लव जिहाद करने वाले गैंग से पूछताछ में नित नए खुलासे होते जा रहे हैं। भोपाल पुलिस ने अब तक चार प्रकरण दर्ज किए हैं, पांचवीं एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।
भोपाल में हुआ ताजा दुष्कर्म-धर्म परिवर्तन का मामला क्या है? इससे जुड़ा पूरा खुलासा कब हुआ? आरोपियों ने कैसे साजिश को अंजाम दिया? आइये जानते हैं…
मध्य प्रदेश के भोपाल में कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म, उनका वीडियो बनाकर उन्हें धमकाने और धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस केस ने देशभर के लोगों के जेहन में आज से 33 साल पहले हुए अजमेर कांड की यादें ताजा कर दी हैं, जब सैकड़ों स्कूली छात्राएं इसी तरह दरिंदों का शिकार बनी थीं।
भोपाल का दुष्कर्म-धर्म परिवर्तन का मामला क्या है? इसका खुलासा कब हुआ? आरोपियों ने कैसे साजिश को अंजाम दिया? इस मामले में कौन से चेहरे आरोपी हैं?
कब सामने आया पूरा मामला?
इस पूरे कांड का खुलासा 24 अप्रैल को हुआ, जब भोपाल पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत के आधार पर पहले तीन एफआईआर दर्ज कीं। इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए एक और मामला दर्ज किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने एक पांचवीं पीड़िता की पहचान भी कर ली है, लेकिन उसने अब तक कैसे दिया जाता था पूरे कांड को अंजाम, कितने हुए इसके शिकार?
एक पीड़िता की मुख्य आरोपी फरहान खान से मुलाकात 2023 में हुई थी, जब वह कॉलेज में पढ़ने आई थी। पीड़िता ने बताया कि जब उच्च शिक्षा के लिए इंदौर गई तो भी आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। पीड़िता के इनकार करने पर फरहान दोस्तों के साथ इंदौर पहुंचा और वहां दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता से फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने इंदौर में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। हालांकि, जब उसे मदद नहीं मिली तो वह भोपाल आई और माता पिता के साथ 17 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई।
फरहान के मोबाइल से मिले वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो और लड़कियों की पहचान की। यह पीड़िताएं सगी बहनें हैं। इन लड़कियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 2022 में पहले बीटेक की पढ़ाई कर रही बड़ी बहन को फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे जबरदस्ती नॉनवेज खिलाया और शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। जब लड़की ने उससे बातचीत बंद कर दी तो आरोपी उसे कॉलेज में ही बदनाम करने लगा। सितंबर 2024 में उसने मामला सुलझाने के लिए पीड़िता को दोस्त अबरार खान के घर बुलाया और वहां उसका उत्पीड़न किया।
इसी बीच आरोपी ने पीड़िता की छोटी नाबालिग बहन को जून 2024 में अपने दोस्त से मिलवाया। इस शख्स ने लड़की से छेड़छाड़ के बाद उससे दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो तक बना लिए। दूसरे आरोपी ने यह वीडियो फैलाने शुरू कर दिए और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। जुलाई 2024 में मुख्य आरोपी ने इस मामले को खत्म करने के लिए पीड़िता को अपने दोस्त के घर बुलाया और वहां नशीले पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने इसी तरह वीडियो के आधार पर एक और पीड़िता की पहचान की, जिसकी डरावनी दास्तां बाकी तीन लड़कियों की तरह की ही थी। एक और खुलासा यह हुआ है कि आरोपी चुपके से बनाए गए पीड़िताओं के अश्लील वीडियो के जरिए उन पर अपनी सहेलियों से दोस्ती करवाने का दबाव भी बनाते थे। ऐसे में पुलिस को अब उन अन्य लड़कियों की भी तलाश है, जो इस गिरोह के चंगुल में फंसी थीं। इस मामले में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के गठन का भी आदेश दिया गया है।

फरहान छात्राओं को ले जाता था, बदमाश के फार्म हाउस
निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले में बागसेवनिया में दो, जहांगीराबाद और अशोका गार्डन क्षेत्र में एक-एक एफआईआर दर्ज है। मुख्य आरोपी फरहान खान अपने घर में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, उस वक्त धर में उसकी मां और भाई मौजूद थे। फरहान की दो बहनें हैं, जिनमें बड़ी बहन युवतियों को बदनामी से बचने भाई से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थीं। वह ब्रेनवॉश करते हुए कहती थीं कि आगे बढ़ने के लिए इन बातों को ध्यान मत दो जैसा फरहान कहता है करती जाओ। मामले में सोमवार को एक और खुलासा हुआ है कि जिस कॉलेज की छात्राओं से यह दरिंदगी हुई है, उस कॉलेज से कुछ ही दूरी पर बिलखिरिया थाना क्षेत्र में भोपाल के एक बदमाश का फार्म हाउस है। उस फार्म हाउस में फरहान कई युवतियों को अलग-अलग दिनों में लेकर जाता था। आशंका है वहां भी दरिंदगी होती रही होगी। इस मामले में संगठित होकर लव जिहाद करने का मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय एजेंसियां इस गिरोह को फंडिंग के सोर्स तलाश रही है। आशंका है कि कोई बाहरी गैंग भोपाल कें हिंदू छात्राओं को लव जिहाद में धकेलने के लिए फंडिंग तो नहीं कर रहा है।
फरहान की हैवानियत पीड़िता के भाई ने फोन पर सुनी, तब पुलिस में शिकायत
फरहान की दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छोटी बहन ने इंदौर में पढ़ाई शुरू की तो फरहान वहां भी पहुंच गया। इस महीने आठ अप्रैल को युवती इंदौर में अपने कमरे में थी और अपने रिश्ते के भाई से फोन पर बात कर रही थी। फरहान पहुंचा दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही फरहान अंदर घुस गया। युवती कुछ समझ पाती इससे पहले ही फरहान मारपीट पर उतारू हो गया। युवती का फोन उसके हाथ से गिर गया और वह मना करती रही कि मेरे साथ दुष्कर्म मत करो, वीडियो मत बनाओ, मेरी जिंदगी तबाह हो जाएगी, लेकिन फरहान नहीं माना। इस दौरान फोन पर युवती के साथ हो रहे इस पूरे घटनाक्रम को रिश्ते का भाई सुन रहा था। उसी ने बड़ी बहन को घटना बताई तो बड़ी बहन ने कहा मैं कई सालों से शिकार हूं। इसी के कारण पढ़ाई छोड़ी। इसके बाद उक्त युवक ने परिजनों को सूचना दी और बागसेवनिया थाने पहुंचकर प्ररकरण दर्ज कराया गया।

कहां से होती थी साजिश की शुरुआत?
फरहान के चंगुल में फंसी एक पीड़िता की तरफ से किए गए खुलासे के बाद ही पुलिस को मामले में एक पूरे गिरोह के शामिल होने का शक हुआ। जानकारी मिली है कि फरहान का दोस्त साहिल काफी समय से भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में किराए पर रह रहा था। वह यहां रहकर डांस क्लास चलाता था और इस क्लास के बहाने सिर्फ ऐसी हिंदू लड़कियों को प्रवेश देता था, जो गरीब परिवार से हों या मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। ऐसी युवतियों को पढ़ाई के साथ साइड इनकम डांस के जरिए कराने का झांसा देकर साहिल उन्हें अपने गिरोह में फंसाता और नजदीकी बनाकर उनको हवस का शिकार बनाकर गिरोह के अन्य मुस्लिम युवकों को सौंप देता था। पुलिस साहिल के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कर डाटा को रिकवर करने की भी तैयारी में हैं।
मामले में कौन-कौन और कितने आरोपी हैं?
इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें मुख्य आरोपी फरहान खान, साहिल, शाजी उर्फ शम्शुद्दीन, अबरार, नबील शामिल हैं। एक अन्य आरोपी की पहचान उजागर नहीं हुई है।