जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गंगा स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से “स्पर्श गंगा अभियान” के तहत स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक, अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और समाजसेवी डॉ. आरुषि निशंक ने आरुषि निशंक और एचईसी पीजी कॉलेज जगजीतपुर हरिद्वार के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयंसेवकों ने मिलकर हर सप्ताह आयोजित होने वाले गंगा सफाई अभियान को आगे बढ़ाया।
स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक ने कहा कि उनका उद्देश्य मातृशक्ति को स्वस्थ, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना तथा स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। आरुषि निशंक वर्षों से स्पर्श गंगा अभियान चला रही हैं। स्पर्श गंगा के स्वयंसेवक हर सप्ताह गंगा नदी और उससे जुड़ी सहायक नदियों में निरंतर सफाई अभियान चलाते रहे हैं। पर्यावरण और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं। कोविड-19 के दौर में भी स्पर्श गंगा अभियान ने घर-घर राशन वितरण के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया है।


इस अभियान में एचईसी इंस्टीट्यूट हरिद्वार के एनएसएस छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और गंगा को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प ले रहे हैं। अभियान में एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने छात्रों को प्रेरित किया और इस मुहिम को और अधिक प्रभावी बनाने में सहयोग दिया।
आरुषि निशंक ने कहा कि “गंगा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और जीवन का आधार है। एनएसएस के छात्र जिस जोश और संकल्प के साथ इस अभियान में भाग ले रहे हैं, वह सराहनीय है। यह एक छोटी लेकिन प्रभावशाली पहल है, जो समाज में बड़े बदलाव ला सकती है। हरिद्वारवासियों से अपील की गई कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और गंगा को निर्मल बनाए रखने में अपना योगदान दें।


इस सफाई अभियान में हरिद्वार की महापौर किरण जैसल, प्रीति गुप्ता, रेणु शर्मा, बिमला ढोड़ियाल, रजनी वर्मा, शर्मिला बगवाड़ी, प्रमिला गुप्ता, जॉनी, प्रदीप कन्याल, प्रिंस, रोहित, आशु चौधरी, सौरव, कपिल ने भी विशेष योगदान दिया और समाज को गंगा संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। गंगा तटों पर सफाई करते हुए सभी ने प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाने का कार्य किया और लोगों को जागरूक किया कि वे नदी में गंदगी न फैलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *