जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर के एक विभाग से किसी ने लैपटॉप चोरी कर लिया है। चोरी करने वाला सीसीटीवी फुटेज में सामने आ गया है। विभागाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार तक उसने लैपटॉप वापस नहीं किया तो पुलिस से कार्रवाई कराने को मजबूर होंगे।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में डॉ सगराम वर्मा के कक्ष से एक लैपटॉप चोरी हो गया है। विभागध्यक्ष ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि सीसीटीवी में लैपटॉप चोरी करने वाला कैद हो गया, जिससे उसकी पहचान हो गई है। विभागाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि 12 सितंबर की दोपहर 12 बजे तक चुराए हुए लैपटॉप को वापस विभाग में रख दे और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यदि उसने दिए गए समय तक लैपटॉप वापस नहीं किया तो उसकी शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज थाने में उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
