हरिद्वार। गंगनहर में नहाने के दौरान अधिवक्ता का बेटा डूबकर लापता हो गया। हादसा प्रेमनगर आश्रम घाट के दूसरे किनारे पर हुआ। युवक ने छलांग लगाई और गंगनहर पार करने लगा। उसी दौरान वह डूब गया। दो महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक, सुंदर सिंह असवाल पेशे से अधिवक्ता हैं और रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनका बेटा ऋषभ असवाल अहमदाबाद की एक कंपनी में काम करता था। एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए ऋषभ हरिद्वार आया हुआ था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ रोशनबााद से लौट रहा था। तभी दो दोस्त कढ़ी चावल खाने चले गए और ऋषभ व उसका एक दोस्त प्रेमनगर पुल के पास गंगनहर में नहाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ऋषभ ने गंगनहर पार करने के लिए छलांग लगाई और धीरे-धीरे नहर पार भी कर ली। लेकिन दूसरे किनारे के पास पहुंचकर उसका सांस फूल गया। उसने पेड़ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम हो गया। तब उसने बचाओ-बचाओ की आवाज भी लगाई। इससे पहले कि कोई उसकी जान बचा पाता, ऋषभ गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला ने बताया कि जल पुलिस के गोताखोरों से युवक की तलाश कराई जा रही है।
हरिद्वार के अधिवक्ता का पुत्र गंगा में स्नान करते हुए बहा, हाल ही में हुई थी शादी, देखते-देखते हो गया लापता

Byadmin
May 4, 2024
