जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में आईजी गढ़वाल रेंज ने कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने मैदानी और पहाड़ी जिलों में डटे 7 इंस्पेक्टर और 31 सब इंस्पेक्टरों को पहाड़ चढ़ाने एवं उतराने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, आगामी 21 मार्च 2025 तक ट्रांसफर किए गए इंस्पेक्टर और दरोगाओं को वर्तमान तैनाती से कार्यमुक्त करने की तारीख नियत की गई है। तबादला सूची में हरिद्वार से दो इंस्पेक्टर को भेजा है तो हरिद्वार में एक को नियुक्ति दी गई है। दरोगाओं में हरिद्वार से 10 भेजे हैं तो 5 ही मिलेंगे।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि निर्धारित समय अवधि पूरी करने के बाद पहले ट्रांसफर हो चुके निरीक्षक और उपनिरीक्षक रिलीव नहीं हुए। ऐसे में आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर यात्रा सीजन शुरू होने से पहले उनका ट्रांसफर कर कार्य मुक्त किया गया है। सभी निरीक्षक और उप निरीक्षकों को 21 मार्च तक कार्य मुक्त किए जाने की तारीख नियत की गई है. साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि 22 मार्च की सुबह 11 बजे तक हर हाल में अपनी नवनियुक्त स्थान पर तैनाती ले लें।
इन 7 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले-
— इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट का देहरादून से पौड़ी ट्रांसफर हुआ।
— प्रदीप राणा का देहरादून से टिहरी ट्रांसफर हुआ।
— ऐश्वर्या पाल का हरिद्वार से चमोली ट्रांसफर हुआ।
— कुंदन सिंह राणा का हरिद्वार से पौड़ी ट्रांसफर किया गया.
— राजेंद्र कठैत का रुद्रप्रयाग से देहरादून ट्रांसफर किया गया।
— आशुतोष सिंह का उत्तरकाशी से चमोली ट्रांसफर किया गया।
— मणि भूषण श्रीवास्तव को पौड़ी से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया।
————————————
31 सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले-
1— अभिनव शर्मा का हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
2 — दिलबर नेगी का हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
3— मनोहर सिंह रावत का हरिद्वार से चमोली ट्रांसफर किया गया।
4— मनोज शर्मा का हरिद्वार से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया।
5— रघुवीर सिंह का हरिद्वार से रुद्रप्रयाग ट्रांसफर किया गया।
6— राजेंद्र सिंह पुजारा का हरिद्वार से रुद्रप्रयाग ट्रांसफर किया गया।
7— रणजीत सिंह तोमर का हरिद्वार से पौड़ी ट्रांसफर किया गया।
8— प्रवीण रावत का हरिद्वार से टिहरी ट्रांसफर किया गया।
9— अशोक रावत का हरिद्वार से टिहरी ट्रांसफर किया गया।
10— अजय शाह का हरिद्वार से पौड़ी ट्रांसफर किया गया।
हरिद्वार को मिलेंगे ये —
1— विजय कुमार का टिहरी से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया।
2— राहुल थापा का टिहरी से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया।
3— नंदकिशोर का टिहरी गढ़वाल से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया।
4— विकास चंद्र शुक्ला का टिहरी से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया।
5— सुमित कुमार का चमोली से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया।
अन्य जिले में इनका किया तबादला
— दारोगा कुलविंदर रावत का रुद्रप्रयाग से देहरादून ट्रांसफर किया गया।
— अश्विनी बलूनी का चमोली से देहरादून ट्रांसफर किया गया।
— महिला दरोगा सोनम को देहरादून से टिहरी भेजा गया है।
— आशीष रावत का देहरादून से टिहरी ट्रांसफर किया गया।
— अशोक राठौड़ को देहरादून से उत्तरकाशी भेजा गया है।
— दीपक मैठाणी का देहरादून से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया।
— निर्मल भट्ट को देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
— प्रकाश पोखरियाल का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
— परमेश्वर दत्त भट्ट का देहरादून से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया।
— गिरीश नेगी का देहरादून से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
— भुवन पुजारी का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
— राजेश सिंह असवाल का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
— शोएब अली का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया।
— जितेंद्र कुमार को टिहरी से देहरादून ट्रांसफर किया गया।
— शिवदत्त जमलोकी का चमोली से देहरादून ट्रांसफर किया गया।
— देवेंद्र सिंह पवार को उत्तरकाशी से देहरादून भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *