जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने दो महीने के बच्चे को लेकर घर से लापता हुई महिला को कबाड़ की दुकान से बरामद कर लिया। महिला ने अपने ससुरालियों पर उत्पीड़न के साथ हत्या करने जैसे संगीन आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशनपुर कनखल निवासी महिला के परिजनों से नाराज होकर 02 माह के बच्चे के साथ बिना बताए घर से चले जाने पर उक्त सम्बन्ध में गुमशुदा की सास की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
पड़ताल के दौरान महिला की कोई जानकारी न मिलने पर गुमशुदगी को मुकदमा दर्ज किया गया। महिला व नवजात शिशु से जुड़ा प्रकरण होने के कारण एसएसपी अजय सिंह द्वारा व्यक्तिगत रूप से समस्त कार्रवाई की मॉनीटर कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे। आस-पडोस के लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज आदि से विशेष मदद न मिल पाने एवं गुमशुदा महिला के मायके पक्ष द्वारा ससुरालियों पर महिला की हत्या किए जाने जैसे आरोप लगाने के कारण प्रकरण और अधिक गंभीर रूप लेता जा रहा था।
पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे के सहारे गुमशुदा का पीछा करते हुए सलेमपुर तक पहुंची लेकिन इससे आगे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही मिल पाई।
तब आधुनिक दौर में सूचना प्रसारण के महत्वपूर्ण माध्यम सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए” हरिद्वार पुलिस द्वारा अपने फेसबुक पेज “Haridwar police” पर आमजन से भी अपील की गई कि उक्त महिला व बच्चे के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मिलने पर कृपया सूचित करें।
आमजन से मांगी गई मदद का असर देखने को मिला
जब एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल से कॉल कर बताया गया कि जिस गुमशुदा की तलाश कर रहे हैं वो सलेमपुर रावली महदूद में एक कबाड़ी की दुकान पर काम कर रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम बिना एक पल गंवाए दुकान पर पहुंची और तस्दीक करने के बाद गुमशुदा महिला को उसकी दो माह की बच्ची के साथ सकुशल बरामद कर मायके वालों के सुपुर्द किया गया।
वहीं, दूसरी तरफ महिला द्वारा अपने ससुरालयों पर मारपीट एवं प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है और बताया कि बार-बार परेशान करने के कारण वो घर से बिना बताए चली गई थी। जिस संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
जगजीतपुर पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह, कांस्टेबल प्रलव चौहान का सहयोग रहा।
