जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। महिला को मौत का भय दिखाकर एक गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी व्यक्ति ने 40 लाख रुपये की मोटी रकम हड़प ली। महिला ने ठगी होने पर मामला कोतवाली गंगनहर रुड़की में दर्ज कराया। दो साल तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया तो उस पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया, जिसे पुलिस ने पूर्वी दिल्ली से पकड़ लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम की सराहना की है। हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ की जुगलबंदी की सूझबूझ से आरोपी पकड़ में आया।
16 जून—2022 को सुमन पत्नी स्वर्गीय सतपाल निवासी शेखपुरी रुड़की द्वारा कोतवाली गंगनहर पर तहरीर देकर बताया गया कि इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद व जावेद मलिक द्वारा वादिया को मौत का भय दिखा धोखाधड़ी कर 40 लख रुपए हड़प लिए। शिकायत पर कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 444/2022 धारा 420/120बी आईपीसी बनाम इंतजार आदि पंजीकृत किया गया। पुलिस ने दबिश देनी शुरू की तो आरोपी निरंतर अपना निवास बदलता रहा। पकड़ में न आने पर लगातार फरार चल रहे मुख्य आरोपी पर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। मुखबिर की मदद और अपने नेटवर्क की सहायता से एसटीएफ उत्तराखंड व कोतवाली गंगनहर की संयुक्त पुलिस टीम ने अभियुक्त इंतजार को पूर्वी दिल्ली से दबोचने में सफलता हासिल की गई।
ये है ईनामी आरोपी
1- इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन निवासी मलिक नगर मुरादनगर गाजियाबाद, हाल फ्लैट नंबर एल 150 आजाद नगर अपार्टमेंट थाना मधु विहार जिला पूर्वी दिल्ली।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
उप निरीक्षक आनंद मेहरा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र मंमगाई(STF), हेड कांस्टेबल रवि पंत (STF), कांस्टेबल नितिन (STF), कांस्टेबल चेतन (गंग नहर) का सहयोग रहा।
