जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में संदिग्ध वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम कईयों को पकड़ा।
आरोपी
— 1-आदित्य नगर पुत्र रविंद्र नगर निवासी नागर निवास चंद्राचार्य चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
— 2️⃣ शांति व्यवस्था भंग करने पर 03 अभियुक्तों व 01महिला अभियुक्ता के विरुद्ध की गयी कार्रवाई।
ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 16/08/2023 को थाना क्षेत्रांतर्गत से लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 03अभियुक्तों व 01 महिला अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।
आरोपी
1-अय्यूब पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
2-वसीम पुत्र शमशीद निवासी नेहदपुर सुठारी थाना लक्सर हाल पता ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार।
3-रहमान पुत्र रशीद निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
4-दिलफिरोज पत्नी गुलजार निवासी उपरोक्त।
थाना पथरी
— न्यायालय के आदेश पर 02 वारंटी को धर दबोचा
जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/8/2023को थाना पथरी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त/वारंटीयों को घिस्सुपुरा से दबोचा गया।
आरोपी
1-जाकिर पुत्र अब्दुल निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
2-आकाश पुत्र राजाराम सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *