सिडकुल पुलिस की हिरासत में मोबाइल चोर गैंगस्टर बदमाश

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस के गुडवर्क की फेहरिस्त में एक और शानदार कामयाबी शामिल हो गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की टीम ने मोबाइल शोरूम चोरी का पर्दाफ़ाश करते हुए उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर के आरोपी बदमाश को गिरफतार किया है। उसके पास से i-phone सहित कई ब्रांड के महंगे मोबाइल बरामद किए है। उसे जाल बिछाकर शाहजहांपुर से दबोचा है।
19 दिसंबर—2023 को ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी अमित पुंडीर की दुकान का ताला तोड़कर सैमसंग, आईफोन, ओप्पो, वीवो ब्रांड मोबाइल फोन तथा एसेसरीज चोरी प्रकरण में मिली शिकायत के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 674/2023 धारा 457/380 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गंभीरता मसले के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देश पर थाना सिड़कुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई तथा घटनास्थल के आसपास भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए।
जुटाई गई जानकारी के आधार पर रवाना हुई पुलिस टीम ने गैर प्रांत शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में संदिग्ध व दर्जन भर मुकदमों में आरोपी अशोक के जीजा के घर पर दबिश देकर कथित चोर अशोक शर्मा को दबोचा।
आरोपी द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना करने की बात स्वीकार करने पर अशोक की निशांदेही पर 06 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
विवरण आरोपित
अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बेदाखेड़ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
ये हुए फोन बरामद
आईफोन 15 एप्पल, आईफोन 13 एप्पल, आईफोन 15 एप्पल, सैमसंग A /34, INFINIX एक्स06517, REALME -RMX 3690
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
सीआईयू प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल, सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई रंजीत तोमर, प्रकाश चंद, इंद्र सिंह, गजेंद्र, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, उमेश कुमार, वसीम, त्रिभुवन का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *