जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के सापेक्ष में हरिद्वार जिले को दो पुलों की सौगात मिली है। जिसमें एक पुल सोलानी नदी पर पुल बनेगा तो एक हेतमपुर में पथरी नदी पर पुल बनेगा।
सोलानी नदी पर पुल पुराना और जर्जर होने से रुड़की से हरिद्वार आवागमन करना मुश्किल हो रहा था। बसों का आवागमन तो पूरी तरह से बंद कर दिया था। इससे रुड़की जाने वाले बसें लंढौरा की ओर से आर्मी क्षेत्र से होते हुए रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचती हैं। इससे आमजन को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोलानी नदी पर 268 स्पान का पुल बनाने के लिए 38.13 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है।
इसी के साथ हेतमपुर में पथरी नदी पर314 स्पान का पुल के लिए 39.93 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है। दोनों पुलों के निर्माण से आमजन के साथ दूर दराज के वाहनों के आवागमन में आसानी होगी।
हरिद्वार—रुड़की हाईवे की नदी पर बनेगा बड़ा पुल, हरिद्वार की मिली दो पुलों की सौगात, आवागमन होगा सुगम
