नगर कोतवाली पुलिस की हिरासत में यात्रियों पर हमला करने वाले आरोपी।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। होटल देवगंगा फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान यात्रियों पर हमला करने वाले होटल संचालक एवं स्टाफ को हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चेतावनी दी है कि हरिद्वार में गुंडागर्दी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, झगड़ा करने वाले जेल भेजे जाएंगे।
हरिद्वार नगर कोतवाली में 18 मई—2024 को वादी हितेश पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी-डी 447, गली नं 04, गुरुनानकपुरा, मोदी नगर, गाजियाबाद ने तहरीर दी कि 17 मई की रात्रि को होटल देवगंगा फॅमिली रेस्टोरेन्ट में खाने का आर्डर दिया। होटल संचालक दीपक गुप्ता, व होटल स्टाफ नितेश व सचिन द्वारा जान से मारने की नियत से उसपर व उसके दोस्त अंकित के साथ मारपीट कर दी। हमले के दौरान हितेश के सिर पर सरिये व लाठी डण्डो से वार कर सिर पर गम्भीर चोट मारी। मामले में पुलिस टीम ने सर्वानंद घाट के पास से दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 17 मई की रात्रि में करीब 10:30 बजे रेस्टोरेंट में दो लडके (वादी व वादी का दोस्त) खाना खाने आये थे। जिनके साथ ऑर्डर को लेकर बोलचाल व मारपीट हो गई थी। जिनमें से एक लड़के (वादी) के सिर पर सरिये से चोट लग गई थी। पकड़े जाने के डर से वे लोग होटल से भाग गये थे। तब से हम लोग इधर उधर घाटों पर छिप छिप कर रह रहे हैं।
1 — होटल संचालक दीपक गुप्ता पुत्र नेतराम निवासी आवास विकास कॉलोनी मकान नंबर 2/966 बुद्धि विहार थाना मंझोला जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवनगर रानी गली भूपतवाला थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
2- नितेश पुत्र जय गोपाल निवासी D 103 मंशाराम पार्क थाना बिंदापुल उत्तम नगर नई दिल्ली उम्र 32 वर्ष 3- सचिन पुत्र श्री कृष्ण सिंह निवासी ग्राम भेड़ी फरीदपुर थाना छलेड जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को दिनांक 19.05.24 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही से घटना में प्रयुक्त सरिया / बेस बॉल बैट/ डंडे को बरामद किया गया।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
नगर कोतवाली के एसआई शैलेन्द्र मंमगाई, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल मनविन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह, बलवंत सिंह का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *