ब्यूरो रिपोर्ट
एक पति ने अपनी पत्नी को पहले शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पत्नी को मारकर आरोपी फरार हो गया और बाद में उसके शव को कुत्तों ने नोच खाया। B हरियाणा के कैथल में पति ने ही पत्नी की बर्बरता से पत्नी की हत्या कर दी। कैथल के कलायत के मटौर रोड पर चार दिन पहले ही हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए इस मामले में पति और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपी कैथल राजेश कालिया ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महिला पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी। आरोपियों की पहचान जींद जिले के उचाना निवासी राजेश, धरोदी निवासी कर्मबीर व समैण निवासी संदीप के रूप में हुई है। तीनों आरोपी ट्रक चालक हैं।
एसपी राजेश कालिया ने बताया कि महिला की पहचान बनिता से हुई थी। उसका पति आरोपी राजेश आठ साल पहले असम से शादी करके लाया था। वह पहले से शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां भी हैं। असम निवासी महिला उसकी पहली पत्नी से जन्मी बेटियों से सौतेला व्यवहार करती थी और शराब की आदी थी। इससे तंग आकर राजेश ने अन्य दो आरोपियों से मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। आरोपी उसे कार में बैठाकर कलायत ले गए और शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। बाद में उसे सड़क पर लेटाकर उसके ऊपर से ट्रक निकाल दिया, ताकि उसको कुचलकर हत्या को हादसा दिखाया जा सके और उसकी पहचान भी न हो। बाद में ट्रक जब गड्ढों में उतर गया तो आरोपी उसे मौके पर छोड़कर भाग गए। B आधार कार्ड से हुई थी महिला की पहचान
एसपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर महिला के पास एक पर्स मिला, जिसमें उसका आधार कार्ड था। बाद में ट्रक के माध्यम से ट्रक मालिक की पहचान की गई। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि पति ने ही दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। मृतका और आरोपी राजेश का एक बेटा भी है। एसपी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ये था पूरा मामला
गत 17 जनवरी को कलायत में मटौर रोड पर एक महिला का शव मिला था। दौड़ लगा रहे युवाओं ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और जांच शुरू की। शव कुत्तों ने नोच रखा था। इस संबंध में साथ लगते खेतों के मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।