जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में शांतिकायम रहे इसके लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में चलाई जा रही मुहिम के तहत एक दिन में 10 आदतन अपराधियों को तड़ीपार किया। उन्हें चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में जिले के अंदर प्रवेश किया तो कानूनी कार्रवाई होगी।
आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने एवं जरायम पेशेवरों पर गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के माध्यम से लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए आदेश पर काम करते हुए जनपद की विभिन्न थाना पुलिस लगातार गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ गुंडा तत्वों को जनपद से बाहर का रास्ता दिखा रही है।
ये किए जिला बदर
1-राजू पुत्र प्रवीण उर्फ गुगा निवासी इंदिरा बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार
2-ओम प्रकाश उर्फ काला पुत्र किशन लाल निवासी तेलियान ज्वालापुर हरिद्वार
3-रवि पुत्र टीटू निवासी छाछ वाली गली, पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
4-बोबी पुत्र सुभाष निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
5-राहुल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार
6-हरिशंकर पुत्र किशन लाल निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार
7-गुलफाम उर्फ शेरू पुत्र निसार निवासी मोहल्ला अहवावनगर ज्वालापुर हरिद्वार
8-ऋषिपाल पुत्र रमेश निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार
9- चांद वीर पुत्र श्रवण 10. भोला पुत्र श्रवण 11.गुड्डू पुत्र श्रवण 12. मंगलू पुत्र श्रवण निवासीगण ग्राम प्रतापपुर लक्सर।
13- कार्तिक पुत्र शेर सिंह निवासी गांधी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार
14- जितेंद्र भारद्वाज पुत्र सुरेंद्र भारद्वाज निवासी ऋषिकुल कॉलोनी हरिद्वार
15 रचित गुप्ता पुत्र कुंजन लाल गुप्ता निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेल वाला कोतवाली नगर हरिद्वार।
16 — थाना श्यामपुर पुलिस ने राजीव पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम जमोई थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश को जिला बदर किया।
नगदी की बरामद
चंडी चौक पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने पुलिस ने अरुण कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर कन्नौज उत्तर प्रदेश से 4,65,440 रुपये बरामद किए है। कोइ्र जवाब न दिए जाने पर धनराशि को जब्त कर ट्रेजरी आॅफिस में जमा कर दिया है।