जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा को मिली एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी डॉ तृप्ति बहुगुणा को प्रदेश का स्वास्थ्य सलाहकार बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से उनके अनुभव से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ मरीजो को लाभ मिलेगा।
पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना उनका पहला मकसद है। सभी को इसके लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयास करेंगी और धरातल पर जाकर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने पर फ़ोकस करेंगी।
बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशक के पद पर 14 महीने की सेवाएं देने के बाद डॉ. तृप्ति बहुगुणा सेवानिवृत्त हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने महानिदेशक के रूप में उनके कार्यकाल को सराहा था।