पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावतपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मंगलवार की देर रात को एक्सीडेंट हो गया। उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वे घायल हो गए। उनकी जान बाल—बाल बच गई। इस हादसे से उनके समर्थकों को बड़ धक्का लगा है। वे उनके स्वास्थ्य जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर जानकारी देते हुए कहा, मैं ठीक हूं। उन्‍हें असपताल से चेकअप के बाद डिस्‍चार्ज कर दिया गया।
मंगलवार की देर रात को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत फोर्च्यून गाड़ी से हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी फोर्च्यून कार अनियंत्रित हो कर हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास सड़क के बीच लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई। कार के डिवाइडर से टकराने पर जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर दशहरा मेला देख कर से लौट रहे तमाम लोग दौड़ पड़े उस ओर दौड़ पड़े। लोगों ने पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।
इस हादसे में हरीश रावत घायल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर किया गया। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपनी गाड़ी से पूर्व सीएम रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पूर्व सीएम रावत का इलाज चला। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद अस्पताल से पूर्व सीएम रावत को छुट्टी दे दी गई है। हादसे के दौरान झटका लगने से उनकी कमर में चोट लगना बताया जा रहा है। उपचार के बाद पूर्व सीएम आराम के लिए एक होटल चले गये।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस काशीपुर में होनी है। बताया जा रहा है कि उन्हें गुम चोट लगी है। गाड़ी में सवार चालक और गनर बाल-बाल बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द है। हादसा देर रात सवा बारह बजे की बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *