जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
मामा की पौती की शादी में शामिल होने गए परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। दुल्हन की विदाई के बाद अमरोहा लौटने के दौरान बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हुआ है। उनकी कार बेकाबू होकर रजवाहे में पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक कार बेकाबू होकर रजवाहे में पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुलावठी थाना इलाके के गांव पितुवास के पास मंगलवार सुबह कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार अमरोहा जिले के थाना नौगावां सादात के गांव नसेर नगला निवासी निपेंद्र (36), उनके पुत्र कन्हैया (15), भाई की पुत्री वंशिका (16) और हर्ष (12) की मौत हो गई।
जबकि, निपेंद्र की पत्नी कौशल की हालत गंभीर है। घायल का सिकंदराबाद के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में घायल कौशल की सिकंदराबाद के गांव नगला काला में ननिहाल है।
सोमवार को कौशल के मामा हंसराज की पोती का विवाह था। जिसमें शामिल होने के लिए सोमवार शाम को निपेंद्र अपनी पत्नी, पुत्र और भाई के दोनों बच्चों के साथ आए थे।
मंगलवार सुबह दुल्हन की विदाई के बाद ये सभी लोग अपनी ऑल्टो कार से वापस अमरोहा के लिए निकले थे। करीब तीन किलो मीटर दूरी पर गांव पितुवास के निकट रजवाहे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में निपेंद्र समेत उनके पुत्र और भतीजा और भतीजी की मौत हो गई।
