जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। श्री केदारनाथ बाबा के लिए उड़ा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। यह हेलीकॉप्टर सुबह 6:00 बजे गुप्तकाशी से उड़ा था। इस हेलीकॉप्टर में बैठे सभी यात्रियों के साथ एक पायलट के हताहत होने की सूचना आई है। सभी की तलाश जारी है। यह हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली है। हेलीकॉप्टर तलाश के लिए एनडीआरएफ और पुलिस बल लगा हुआ है।
हेलीकॉप्टर लापता होने की सूचना पर सभी उड़ाने फिलहाल स्थगित कर दी गई है।