जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के एक्कड़ कलां में विवाहिता की हत्या में आखिरकार उसके जेई पति का हाथ ही निकाल कर सामने आया है। पुलिस की छानबीन में सामने आया की पत्नी उसे घर वालों से मिलने से रोकती थी। इसी बात पर झगड़ा होने के दौरान जेई ने उसका गला दबा दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का राज़फाश कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने टीम को शाबाशी दी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पथरी क्षेत्र के एक्कड़ कला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मायके वालों ने अपने दामाद पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया था। जबकि विवाहिता के पति का कहना था कि रूम हीटर से गैस बनने के कारण पत्नी की मौत हुई है। एसपी देहात शेखर सुयाल के निर्देशन में सीओ लक्सर नताशा सिंह को हर पहलू की जांच के निर्देश दिए गए। छानबीन में सामने आया कि विवाहित नैना का पति गोविंद कुमार ऊर्जा निगम में अभियंता के तौर पर रुद्रपुर उधमसिंह नगर में तैनात है। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। यह भी पता चला कि गोविंद की पत्नी उसे घर वालों से मिलने पर एतराज करती थी। । घटना की रात गोविंद रुद्रपुर से अपने घर आया था। देर से घर पहुंचने पर पत्नी ने कारण पूछा। गोविंद ने घर वालों से मिलने की जानकारी दी। जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ। हाथापाई के दौरान गोविंद ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
————
गृह क्लेश रोकने के लिए गोविंद ने अपनी पत्नी को गांव के बाहर एक कॉलोनी में मकान भी बनवा कर दिया था। लेकिन रार खत्म नहीं हुई।
————-
पुलिस टीम
1- क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह
2- थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार
3- उपनिरीक्षक विपिन कुमार
4- कांस्टेबल दीपक चौधरी