ब्यूरो रिपोर्ट

सरकारी अधिकारी का कारनामा सामने आया है। हरियाणा के सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार रात को पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। JE ने पाइपलाइन बिल पास करने की एवज में ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ACB ने JE लविश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बिल पास करने के नाम पर मांगी रिश्वत

ACB के मुताबिक ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी थी। सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में बाटा कॉलोनी निवासी पंचायती विभाग का JE लविश कुमार 5 दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

दबाव डालने के बाद उसकी JE लविश कुमार से 1 लाख 10 हजार रुपए में डील हो गई। इसके बाद सरपंच ने ACB को JE के रिश्वत मांगने की शिकायत दी।

DSP बोले- JE से पेंडिंग बिल मिले

एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP अमित बेनीवाल ने कहा कि सरपंच ओमप्रकाश की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने JE लविश कुमार को शुक्रवार शाम को नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। JE के कब्जे से पाइपलाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं।

जेई को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में आरोपी जेई लवीश कुमार से गहन पूछताछ की जाएगी। लोगों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की डिमांड करता है तो इसकी सूचना ACB को दें।, तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *