जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे एम्स रैफर किया है। बदमाश पर गौतस्करी समेत चोरी व NDPS Act के मुकदमे भी दर्ज है।
थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हसनपुर डाडाजलालपुर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा करने पर बदमाश द्वारा पुलिसटीम पर फायर किया गया और नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी जब पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घेर लेने पर आत्म समर्पण के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसको इलाज के लिए तुरंत रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से एम्स ऋषिकेश हेतु रेफर किया गया है। मौके से मोटरसाइकल, तमंचा खोखा बरामद हुआ है।
प्रारंभिक जानकारी में बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना निवासी सिकरौदा थाना भगवानपुर हरिद्वार, गौकशी एवं चोरी का अपराध करता था एवं 10000 का इनामी अपराधी था।
▪️ ₹10000 का इनामी भी है गौतस्कर बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरुद उर्फ लौटा पुत्र इरफान निवासी ग्राम सिकरौडा, भगवानपुर, हरिद्वार।