जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चुनाव में शांतिकायम बनाए रखने के लिए पुलिस की कवायद जारी है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत 6 अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर किया। सभी को हिदायत दी है कि समय सीमा से पहले जिले की सीमा में प्रवेश न करेंगे। ये सभी आरोपी शराब तस्करी व सट्टे के कारोबार में लिप्त थे।
ज्वालापुर कोताली प्रभारी ने बताया कि 06 अपराधियों को जनपद सीमा से बाहर करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया व हिदायत दी गई की 01 माह तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है ।
ये आरोपी हुए जिला बदर
1-देवांग पुत्र महेंद्र निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2-अनीस कुरैशी पुत्र महमूद कुरैशी निवासी मोहल्ला कसवा कोतवाली ज्वालापुर
3-अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर
4-रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी राजीव नगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर
5-आशु शाह पुत्र पप्पू शाह निवासी डोंगरीला बस्ती कोतवाली रानीपुर
6-सत्येंद्र पुत्र गजे सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई गिरीश चंद्र, रविंद्र जोशी,
गंभीर तोमर आदि का सहयोग रहा।
