जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा हरिद्वार शहर में निकालते हुए गुर्जर समाज ने अपने इतिहास को बताते हुए युवा पीढ़ी को शिक्षा के प्रति अग्रसर होने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जब देश में गुर्जर प्रतिहार राजाओं का शासन रहा, जब तक कोई आक्रांता देश की अस्मिता से खिलवाड़ या घुसपैठ नहीं कर सका। आज भी देश की सीमाओं पर गुर्जर समाज के युवा सेनाओं के विभिन्न विंगों में भर्ती होकर ढाल बनकर रक्षा कर रहे हैं।
हरिद्वार में गुर्जर धर्मशाला पर गुर्जर समाज के जन प्रतिनिधि और प्रतिभावान युवाओं के साथ गणमान्य लोग एकत्रित हुए। हरिद्वार में निकाली गई गौरव यात्रा का सरधना विधायक अतुल प्रधान, पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि गुर्जर समाज के इतिहास को मिटाने का काम अन्य जातियों ने किया। देश की आजादी के क्रांतिवीर धन सिंह कोतवाल के शौर्यगाथा को मिटाने का काम किया, जब इतिहासकारों के सामने सच्चाई रखी गई तो भी उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। आज भी इतिहास में अन्य लोगों के नाम पढ़ने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश पर मर मिटने वाला किसी भी जाति का हो, सभी का सम्मान गुर्जर समाज ने किया है, लेकिन गुर्जर जाति के लोगों को जो बदनाम करने का काम कर रहे हैं, उन्हें अपने समाज के बलिदानियों का इतिहास बताया जा रहा है। उन्होंने हरिद्वार में सहारनपुर विरासत, कुंजा बहादरपुर के राजा विजय सिंह का बलिदान को देश वासी कैसे भुला सकते हैं।
पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी ने कहा कि सहारनपुर जिले से अलग हटकर बने हरिद्वार जनपद के गुर्जर समाज का बलिदान कभी मिटने वाला नहीं है। जहां—जहां पर गुर्जरों के गांव हैं वहां पर जाकर पता चलता है कि अनेकों लोगों ने देश के लिए सबकुछ न्यौछावर करके अपनी अस्मिता केा मिटने नहीं दिया।
सोनू गुर्जर टिकौला ने कहा कि गुर्जर समाज की इस गौरव यात्रा ने अच्छा संदेश दिया है।
इस मौके पर अटारी बाघा बार्डर पर परेड संचालक बीएसएफ के जवान विवेक हूण, मिस्टर वल्र्ड बॉडी बिल्डर कपिल गुर्जर, पहलवान दीपक, हरिद्वार बार काउंसिल सदस्य वीर गुर्जर, गौरव गुर्जर, मोहित चौधरी, देव विख्यात भाटी, संदीप प्रधान, निशांत गुर्जर, अनुज गुर्जर, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष जगपाल सहजयोगी, महेंद्र सिंह धामा, नरेश जैनर, बिशम्बर सिंह दारोगा, जितेंद अधाना, सुलेंद्र रावत, कुशाल सिंह, धनुष गुर्जर, मोहित गुर्जर, रवि आदि शामिल हुए।