जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
रुड़की। मंगलौर विधानसभा में हुए दीपावली मिलन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस बार दीपावली को लेकर पूरे देश के साथ विश्व में जहां भी हिन्दुस्तानी लोग निवास करते है, सभी में उत्साह है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। वहां पर उत्सव की भव्य तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम में ही सड़कों के उद्घाटन भी किए।
रविवार को मंगलौर क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में दीपावली मिलन एवं सड़क उद्घाटन कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य सविता सैनी पत्नी पवन सैनी के संयोजन में हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का डंका बज रहा है। राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर पूरे विश्व में खुशी की लहर है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में इतिहास रच दिया है और उनके विजन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सार्थक कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि उनके क्षेत्रों में विकास कार्यों को सुचारू रखा जाएगा। जहां पर भी समस्या हो, उनका समाधान तत्काल होगा।


जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत की योजनाओं से सर्वांगीण विकास हो रहा है।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन सुशील राठी, ब्लॉक प्रमुख नारसन प्रतिनिधि कविन्द्र चौधरी, मण्डल अध्यक्ष विकास मित्तल, जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद, अरविन्द राठी, मुन्तजीर, अमीलाल बाल्मीकि, मंडी समिति मंगलौर की अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, मंडी समिति रुड़की के अध्यक्ष बृजेश त्यागी, मास्टर नागेंद्र, सूर्यवीर मलिक, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज सैनी, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, ब्लॉक प्रमुख खानपुर मनीष चौधरी, पूर्व प्रधान शिशुपाल, मानपाल, यशवीर सिंह, जगपाल सिंह समेत भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *