जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। राशन डीलरों से भुगतान करने पर 15 प्रतिशत कमीशन की मांग करने का आरोप डीएसओ पर लगाते हुए राशन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कार्रवाई की मांग की है।
राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन रजि के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल की ओर से जारी किए गए ज्ञापन के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी जब से हरिद्वार में तेजपाल सिंह तैनात हैं उनके द्वारा भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व राशन डीलरों ने अपने कमीशन के लिए प्रदेशव्यापी हड़ताल कुछ दिन पूर्व की थी तो सरकार द्वारा उन डीलरों का कमीशन समय से मुख्यालय में भेज दिया जाता है। अब मुख्यालय में कमीशन पर कमीशन को लेकर खुला खेल खेला जा रहा है।हरिद्वार में डीएसओ तेजबल सिंह ने राशन डीलरों का सितंबर 23 से दिसंबर 23 तक का चार माह का पैसा आ चुका है परंतु डीएसओ द्वारा 15 पर्सेंट कमीशन तय कर दिया गया है। जो भी राशन विक्रेता अपने कुल लाभांश का 15% भुगतान डीएसओ को कर देगा उसका तुरंत पैसा खाते में आ जाएगा। इस प्रकार जो डीलरों का भुगतान जनवरी 24 में हो जाना चाहिए था वह अभी तक मात्र 40 प्रतिशत दुकानदारों का ही हुआ है। शाम को 6 बजे से पूर्ति कार्यालय में डीएसओ का दरबार लगता है वहीं रिश्वत के पैसे 15 प्रतिशत इकट्ठे होते हैं ऐसा अधिकारी इस राम राज्य में कैसे नौकरी कर रहा है इसे तो बड़ा व्यापारी होना चाहिए था। भुगतान ना करने पर दुकान का लाइसेंस सस्पेंड करने की खुली धमकी डीएसओ द्वारा दी जा रही है। कुल मिलाकर इस सबका खामियाजा राशन कार्ड धारक को भुगतना पड़ेगा। उन्हें राशन 35 किलो के बदले 30 किलो मिलेगा तथा कुछ को राशन मिलेगा ही नहीं क्योंकि DSO का पेट भी तो उन्हें भरना है। दूसरी ओर डीएसओ ने गैस वितरको को भी परेशान कर रखा है उनसे भी मोटी वसूली की जा रही है।उसका खामियाजा ग्राहक को भुगतना पड़ रहा है।सिलेंडर में 2 से 3 किलो गैस कम करके इस DSO तेजबलसिंह का पेट भरना पड़ रहा है। मेरी उत्तराखंड शासन से अपील है कि इस भ्रष्टाचारी डीएसओ को तुरंत प्रमोशन देकर यहां से हटाने की कृपा करें नहीं तो जनता को सड़कों पर आना पड़ेगा।
राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन रजि के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने ज्ञापन की प्रतिलिपि खाद्य मंत्री, विधानसभाध्यक्ष, खाद्य सचिव, खाद्य उपायुक्त गढ़वाल मंडल को भी प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *