जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की ओर से आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग करते हुए सीएचसी ज्वालापुर के डॉक्टर अमित चौहान के तबादला निरस्त किए जाने पर सीएमओ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ यशपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की जनपद हरिद्वार शाखा द्वारा फूल-मालाओं से अपने नव नियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया गया। प्रांतीय प्रवक्ता डॉ० निशात अंजुम ने बताया कि उक्त बैठक में निम्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
— डॉ० अमित चौहान, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ज्वालापुर, हरिद्वार का स्थानानतरण आदेश वापस लेने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार का आभार व्यक्त किया। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ डॉ अमित चौहान का पूर्ण समर्थन करता है। यदि उनको न्याय दिलाने के लिए संघ को समस्त राज्य की सेवाएं भी बाधित करनी पड़ी तो भी संघ इससे पीछे नहीं हटेगा।
— संघ द्वारा यह मांग की गई कि यदि कोई भी कर्मचारी अथवा अधिकारी अपने ही विभाग अथवा साथी चिकित्सक के विरुद्ध षड़यंत्र कर रहा है, तो उसकी जांच करते हुए उसको दंडित किया जाए।
— संघ द्वारा माननीय सूचना आयोग उत्तराखंड से भी लिखित में मांग की जाती है कि इस प्रकार के अनर्गल तथा औचित्यहीन सूचना मांगने वाले फर्जी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
— सरकार द्वारा वाहन भत्ते के नए नियम में कुछ संशोधन किए गए हैं। महानिदेशक से उक्त गजट के आलोक में चिकित्सकों को वाहन भत्ता दिए जाने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश देने की संघ मांग करता है।
— चैनराय जिला महिला चिकित्सालय की नए भवन के निर्माण के समय आवासीय परिसरों को ध्वस्त कर दिया गया था। परन्तु आवासीय भवनों का पुनर्निमाण नही किया गया, जिससे जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय व मेला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों को आवास की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महानिदेशक से अनुरोध है कि आवासीय भवनों का शीघ्र ही पुनर्निमाण कराया जाए।
— चैनराय जिला महिला चिकित्सालय में आईपीएचएस नियमों के तहत स्टॉफ की अत्यधिक कमी है। महानिदेशक से अनुरोध है कि शीघ्र ही स्टॉफ की कमी को पूरा किया जाए।
— महानिदेशक से संघ मांग करता है कि संविदा बॉण्डधारी चिकित्साधिकारियों की भांति ही कोविड काल में कार्य करने वाले समस्त चिकित्साधिकारियों की सेवाओं को दुर्गम/विशेष मानकर SDACP का लाभ दिया जाना चाहिए।
— जिला चिकित्सालय में स्थित गत् वर्ष में पोस्टमार्टम भवन ध्वस्त हो गया था, परन्तु आतिथि तक भी पुनर्निमाण नहीं हो पाया है। महानिदेशक से अनुरोध है कि शीघ्र ही पोस्टमार्टम भवन का निर्माण कराया जाए।
बैठक में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ सीपी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेला चिकित्सालय डॉ राजेश गुप्ता, डॉ संदीप निगम, डॉ आरवी सिंह, डॉ सुब्रत अरोड़ा, डॉ श्याम किशोर सोनीश्, डॉ राम प्रकाश, डॉ हेमंत बुदियाल, डॉ पूनम सक्सेना, डॉ प्रशान्त सैनी, डॉ अमित चौहान, डॉ विकासदीप, डॉ रुखसार परवीन, डॉ शादाब सिद्दिकी, डॉ प्रदीप सिंह आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *