जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
साइबर थाने में तैनात एक एएसआई ने फांसी लगाकर जान दे दी है। वह मानेसर साइबर थाने में तैनात थे। उनका 8 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था और घर पर भी आराम कर रहे थे। उन्हें एक महिला दारोगा का फोन आता था। वह तीन पन्ने का सुसाइड छोड गए हैं। उनकी पत्नि शिक्षिका है। जांच अधिकारी ने बताया कि गांव छुछकवास में एएसआई ने घर में फंदा लगाने की सूचना मिली थी। सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव छुछकवास में हरियाणा पुलिस के एएसआई ने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एएसआई के फंदा लगाने की सूचना छुछकवास पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद छुछकवास पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। छुछकवास निवासी एएसआई श्रीभगवान मानेसर के साइबर थाने में तैनात था। बताया जा रहा है कि एएसआई श्रीभगवान का 7 अप्रैल का ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसा हो गया था, जिसके चलते एएसआई पिछले करीब 10 दिनों से मेडिकल छुट्टी पर चल रहा था। मंगलवार को एएसआई ने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
आत्महत्या से पहले तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा
बता दे कि एएसआई श्रीभगवान ने आत्महत्या करने से पहले डायरी में तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें गुरूग्राम में तैनात एसआई कमलेश व पीएसआई रामबीर का नाम बातया जा रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
पत्नी निजी स्कूल में अध्यापक की नौकरी करती
बता दे कि मृतक एएसआई श्रीभगवान की पत्नी सपना एक निजी स्कूल में अध्यापक हैं। जिस वक्त घर में घटना हुई, उस वक्त घर में कोई नही था। पत्नी स्कूल में गई थी और दोनों बच्चे भी स्कूल में गए हुए थे।
छुछकवास के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि गांव छुछकवास में एएसआई ने घर में फंदा लगाने की सूचना मिली थी। सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। मृतक एएसआई ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें गुरूग्राम में तैनात एसआई कमलेश व पीएसआई रामबीर का नाम लिखा हुआ है। सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दज्र कर लिया गया है।
