जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पिता का दर्द नहीं सह सका बेटा। राजपुर कलां में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का पिता कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
यूपी के मुजफ्फरनगर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। युवक पिता की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानसठ थाना इलाके के राजपुर कलां गांव में बैंक कर्मी सन्नी उर्फ पीलू (26) का गोली लगा शव कमरे में पड़ा मिला। हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच शुरू हुई तो मामला आत्महत्या का निकला।
मृतक के पिता प्रदीप कुमार कैंसर से लड़ रहे हैं। उपचार में हो रहे खर्च और घरेलू तनाव के चलते सन्नी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सन्नी उर्फ पीलू मुजफ्फरनगर स्थित एचडीएफसी बैंक में कार्य करता था।
गांव बसेड़ा में मंगलवार शाम को सन्नी के फूफा महक सिंह का निधन हो गया था। परिवार के लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चले गए। घर में सन्नी, उसकी बहन तानिया, चचेरा भाई सचिन पुत्र पप्पू और चचेरी बहन निक्की पुत्री मुन्नू थे।
खून से लथपथ चारपाई पर मिला शव
रात के समय सन्नी अपने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। बुधवार सुबह करीब छह बजे तानिया भाई को जगाने कमरे में पहुंची तो खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था।
आंख के ऊपर लगी थी गोली
गांव में हत्या की चर्चा फैल गई। सीओ यतेंद्र सिंह नागर पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक की दांई आंख के ऊपर माथे पर गोली लगी थी। डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया।
पिछले कईं वर्षों से कैंसर से पीड़ित है प्रदीप
जांच में हत्या के साक्ष्य नहीं मिले। चचेरे भाई सचिन और परिवार के लोगों से जानकारी ली। जांच में सामने आया कि सन्नी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। सीओ ने बताया कि सन्नी के पिता प्रदीप पिछले कईं वर्षों से कैंसर से पीड़ित है, उसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो चुका है।
परिवार में सन्नी ही इकलौता कमाने वाला था। वह पिता की बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस ने तमंचे में फंसा खाली खोखा और जिंदा कारतूस कमरे से बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *