ब्यूरो रिपोर्ट

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने से सिपाही की मौत हो गई। वह बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान उनके गले में मांझा फंस गया, जिससे गला कट गया। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। B शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे की वजह से शनिवार को दर्दनाक घटना घटित हुई। चौक क्षेत्र के अजीजगंज में चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही शाहरुख हसन (27 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें आननफानन राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बलदादा हीरा सिंह गांव के रहने वाले शाहरुख अभियोजन कार्यालय में तैनात थे। सूचना मिलने पर उनके पिता अबरार व भाई साजिद पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मेडिकल कॉलेज जा रहे थे सिपाही

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे शाहरुख विभागीय कार्य से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। राजघाट के आगे गर्रा नदी का पुल पार करने के बाद उन्होंने बाइक से थोड़ी दूरी तय की थी कि चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। वह हाथ से हटाने का प्रयास करते रहे लेकिन मांझा गले के अंदर तक धंसता चला गया। दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने उनकी बाइक गिर गई। वह सड़क पर छटपटाने लगे। B चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

आसपास के लोग दौड़कर आए और ई-रिक्शे से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस. मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डीएम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि चाइनीज मांझे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। B शाहजहांपुर में शनिवार को जिस जगह पर चाइनीज मांझा से सिपाही का गला कटा था, उससे थोड़ी ही दूरी पर फिर से हादसा हो गया। गनीमत रही कि मांझा बाइक सवार युवक के हेलमेट में फंस गया था, जिससे उसकी जान बची।

उसी स्थान पर दूसरा हादसा

पुवायां के गांव भटपुरा चंदू गांव के दिव्यांशु बाइक से किसी काम से शहर आए थे। दोपहर करीब एक बजे गर्रा नदी के पुल से गुजरते समय चाइनीज मांझा उनके हेलमेट में फंस गया। उनकी गर्दन घूम गई। उन्होंने तुरंत बाइक रोकी। मांझे की मजबूती इसी से समझी जा सकती है कि हेलमेट में निशान बन गया। जिस जगह पर घटना घटी, उससे थोड़ी ही दूरी पर कुछ समय पहले सिपाही की चाइनीज मांझे से जान चली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *