जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के कांग्रेस नेता एवं संत सतपाल ब्रह्मचारी को कांग्रेस ने सोनीपत सीट से टिकट दिया है। कांग्रेस ने संत को टिकट देकर बड़ा दाव खेला है। सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। इससे पहले वह तिवारी सरकार के दौरान हरिद्वार नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। सतपाल ब्रह्मचारी की सर्वसमाज में अच्छी पकड़ है।