जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के मंगलौर नगरपालिका के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी चौधरी इस्लाम को फिर से बड़ा झटका लगा है। चौधरी इस्लाम को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर फिर से चुनाव से बाहर कर दिया गया है। इससे कांग्रेसी खेमे में फिर मायूसी छा गई है। उनपर सरकारी भूमि को कब्जाने का आरोप है।
चौधरी इस्लाम पर नजूल भूमि पर कब्जे का आरोप होने पर निर्वाचन आयोग ने उनका नामांकन खारिज कर दिया था। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। इस्लाम ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई और कहा पूर्व में वह अपने मौजूदा दस्तावेजों के आधार पर ही निर्वाचित होकर पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं।इस आधार पर उन्हें नैनीताल हाई कोर्ट से राहत मिल गई थी और वह चुनाव मैदान में आ गये थे। लेकिन चुनाव आयोग ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया था।जहां सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मतदान से एक दिन पहले ही चौधरी इस्लाम के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। मतदान से एक दिन पहले इस्लाम के चुनाव से बाहर होने से कांग्रेस और इस्लाम समर्थकों में मायूसी है।
हरिद्वार जिले में कांग्रेस के नगर पालिका के प्रत्याशी को फिर से लगा झटका, नहीं हो सकेगा उन्हें मतदान
