जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर को जिला उपाध्यक्ष पारस गुप्ता ने घर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी। पारस गुप्ता ने कहा कि विक्रम भुल्लर बहुत ही कर्मठ युवा नेता है। उन्होंने विक्रम भुल्लर से उम्मीद जताते हुए कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम करे, ताकि उन तक योजनाएं पहुंच सके।
पारस गुप्ता ने कहा कि भाजपा में सभी वर्गों का समुचित विकास होता है। पार्टी में युवाओं को त्वज्यो दी जाती है। विक्रम भुल्लर की सक्रियता के चलते हुए ही उन्हें जिलाध्यक्ष से सुशोभित किया। उन्होंने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए छात्र हित में अनेकों काम किए। विक्रम भुल्लर ने पारस गुप्ता का धन्यवाद किया।
