जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में वेद मंदिर आश्रम से लेकर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में मिष्ठान एवं फल वितरण का कार्यक्रम बड़े स्तर किया गया। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने स्कूलों का सौंदर्यीकरण कराने का भरोसा दिया।
शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों में मां गंगा से प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास की उम्मीद जताई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर उतारकर जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है। इससे उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। उनके कार्यों से खुश होकर जनता उनके जन्मदिन पर अच्छे कार्य करते हुए उनके दीर्घायु की कामना कर रही है।  स्वामी यतीश्वरानंद ने बच्चों के भविष्य के लिए स्कूलों में अच्छा वातावरण बनाने के लिए परिसरों का सौंदर्यीकरण जिला पंचायत सदस्यों को कराने के लिए निर्देश दिए।


इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, सदस्य सोहनवीर पाल, मंडल महामंत्री सचिन चौहान, जियोपाता ग्राम प्रधान कृष्णपाल, ऋषिपाल कश्यप, कंवरपाल, श्रवण चौहान, अंकित चौहान, विवेक चौहान, जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, सौरभ शर्मा, संदीप प्रधान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *