जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत मतपेटियों को रखने के साथ मतगणना के लिए केंद्र भी तैयार हो गए हैं। हरिद्वार के लिए भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार, रुड़की के लिए बीएसएम कॉलेज रुड़की, लक्सर के लिए तहसील लक्सर, भगवानपुर के लिए इंटर कॉलेज भगवानपुर पहुॅचकर स्ट्रांग रूम तैयार हो चुके हैं।
जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाये तथा निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाये।
नगर निगम हरिद्वार में मतदान हेतु 193 मतदान पार्टियों, नगर निगम रूड़की की 161 मतदान पार्टियों, नगर पालिका परिशद मंगलौर की 43 मतदान पार्टियां, नगर पालिका परिशद लक्सर की 24 मतदान पार्टियां, नगर पालिका परिशद शिवालिक नगर की 40 मतदान पार्टियों, नगर पंचायत लंढौरा की 16, नगर पंचायत झबरेड़ा की 11, नगर पंचायत भगवानपुर की 18, नगर पंचायत पिरान कलियर की 20, नगर पंचायत ढण्डेरा की 25, नगर पंचायत पाडली गुजर की 21 पार्टियां हैं।
