जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने चार दारोगाओं के तबादले निरस्त करते हुए तीन को वाचक बनाया है तो एक दारोगा सुधांशु कौशिक को सिडकुल एसएसआई पद की जिम्मेदारी सौंपी, जबकि सुधांशु को प्रभारी रेल चौकी बनाया गया था, उनका यह तबादला निरस्त कर दिया।
दारोगाओं में दीप कुमार को एसआईएस शाखा में और आशीष भट्ट को थाना भगवानपुर से वाचक एसएसपी कार्यालय बनाया है। रणजीत सिंह का तबादला स्थगित करते हुए अपराध शाखा में वाचक बनाया है। प्रदीप मलिक को कोतवाली मंगलौर के बजाय लक्सर सीओ कार्यालय में वाचक बनाया। युवराज सिंह को सीओ नगर में वाचक और सदर सीओ में वाचक पद पर बलवीर सिंह को नियुक्त किया है।
हेड कांस्टेबल में लक्सर से रणजीत को सीओ कार्यालय ज्वालापुर में, मनोज को अपराध शाखा से थाना श्यामपुर का हेड मोहर्रिर एवं यहां के हेड मोहर्रिर रविंद्र को एसपी सिटी कार्यालय में, श्यामपुर से ही किशन को एसपी सिटी कार्यालय में नियुक्त किया है। ज्वालपुर से अजय को सिडकुल थाने में मालखाना मोहर्रिर, थाना पथरी से पंकज को खानुपर थाना हेड मोहर्रिर बनाया है।
कांस्टेबलों में थाना झबरेड़ा से रविंद्र को भगवानपुर, थाना कनखल से जसवीर को थाना भगवानुपर, रुड़की से टीकम को सीसीटीएनएस लक्सर, पुलिस लाइन से राम सिंह को थाना झबरेड़ा, थाना झबरेड़ा से रामपाल को थाना भगवानपुर, पुलिस लाइन से रविंद्र को थाना पथरी भेजा है।
