जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ब्रहमपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल क्षेत्र के अशोक पाल ने बिजनौर निवासी महिला को बेचे हुए प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया। जांच के सामने आया कि अशोक पाल ने प्लॉट के डाक्यमेंट फर्जी बनाकर उसे बेचा था। रुपये वापस मांगे तो उसने धमकी दी, यहां तक पीड़िता के घर पहुंचकर धमकाया। पीडिता की तहरीर और कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
सीमा देवी पत्नी वेद कुमार निवासी ग्राम औरंगपुर बसन्ता जालपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश। हाल निवासी जे. 365 रामधाम कालोनी रावली महदूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि उसने अशोक पाल पुत्र किरनपाल निवासी 355जी, ब्रहमपुरी रावली महदूद हरिद्वार परगना ज्वालापुर तहसील व जिला हरिद्वार से 9,18,000 रुपये कीमत का प्लॉट खरीदा। प्लॉट की 16 जून —2022 को रजिस्ट्री हुई, लेकिन जब वह प्लॉट पर 20 अक्तूबर — 2023 को पहुंची तो वहां पर एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम हरिशाम शर्मा द्वारा कहा गया है यह सम्पत्ति मेरी है आप इस निर्माण कार्य नही कर सकते। इसके बाद वह अशोक पाल के पास गई, लेकिन अशोक पाल ने उससे कह दिया कि उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उससे रुपये वापिस मांगे तो उसने उसे धमकी देकर भगा दिया। मामले में वह कोर्ट गई तो कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
तहरीर देकर पीड़िता ने बताया कि ——
पीडिता जब उक्त प्लॉट पर निर्माण कराने की बाबत जब दिनांक 20.10.2023 को उक्त सम्पत्ति पर पहुंची तो एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम हरिशाम शर्मा द्वारा यह कहा गया है सह सम्पत्ति मेरी है आप इस निर्माण कार्य नही कर सकते। वह अपने पति के साथ अशोक पाल के पास पहुंची तो वह टाल मटोल करने लगा। उसने प्लॉट के बदले में धनराशि 9,18,000 रुपये मांगे तो उसने पैसे देने से साफ इंकार करते हुये गाली गलौच करना शुरू करने लगा। सामने आया कि उक्त सम्पत्ति की बाबत गलत रूप से पैसे हडपे गये व झूठे दस्तावेज तैयार किये गये और विपक्षी द्वारा अपने आप को उक्त सम्पत्ति का मालिक बताते हुये फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया। यहीं नहीं, अशोक 26 नवंबर —2023 को अपने कुछ लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती व गाली गलौच की। उसने अज्ञात लोगो को रोके जाने पर शोर शराबा देख आस पास के लोग इक्कठा हो गये भीड को देखते हुये विपक्षी व उसके साथ जो अज्ञात लोग थे वहां से भागते हुये एलानिया धमकी देते हुये गये कि अगर तुम या तुम्हारा पति दोबारा पुलिस के पास गये तो तुम दोनो को जान से मार देगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *