जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से पूरे जनपद में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाएगा। जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में 14 मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाकर संदेश दिया जाएगा कि स्वच्छ पर्यावरण तो स्वस्थ तन—मन रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि आपसे पास साफ वातावरण रहेगा तो अच्छे विचार उत्पन्न होंगे।
गांधी जयंती से पूर्व एक अक्तूबर दिन शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर बैठक हुई। विक्रम भुल्लर ने कहा कि स्वच्छता हमारा राष्ट्रीय अभियान है। जिसमें सभी को भागीदारी निभानी चाहिए। बैठक में जिला महामंत्री अभिनव चौहान, सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, नवजोत वालिया, शुभम मैंडोला, छोटू जयंत, पवन पंत के साथ सभी मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।
विक्रम भुल्लर ने बताया कि इन स्थानों पर चलेगा स्वच्छता अभियान —
जिला हरिद्वार
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा
1. लालढांग मण्डल, स्थान -चण्डी घाट (नमामि गंगे घाट), समय: प्रातः 08:00,
2. उतर ग्रामीण मण्डल, स्थान- जमालपुर कलां, समय : प्रात 09:00
3. दक्षिण ग्रामीण मण्डल, स्थान – पथरी ग्राम, समय – प्रात 10:00
हरिद्वार विधानसभा
1. मध्य हरिद्वार मण्डल, स्थान – प्रेम नगर घाट, समय – प्रात 08:00
2. कनखल मण्डल, स्थान – हरि गिरि घाट, समय – प्रात 10:30
3 . सप्तऋषि मण्डल, स्थान – समय- 11:00
ज्वालापुर विधानसभा
1. उतर पूर्वी मण्डल, स्थान – बहादराबाद, समय- प्रात 10:00
2. पश्चिम मण्डल, स्थान – तेलीवाला गांव, समय- 09:00
3. बुग्गावाला मण्डल, स्थान -शिव मन्दिर बुगावाला गांव, समय- 11:00
लक्सर विधानसभा
1. लक्सर नगर मण्डल, समय -06:00, स्थान- लक्सर
2. लक्सर ग्रामीण मण्डल, समय – 10:00, स्थान – पंचेश्वर महादेव मन्दिर
रानीपुर विधानसभा
1. बहादराबाद मण्डल, समय – 11:00, स्थान – जगजीतपुर आंबेडकर पार्क
2. शिवालिक नगर, समय – 08:00, स्थान -नवोदय नगर चौक
3. चौक नगर मण्डल, समय – 11:00, स्थान चौक बाजार
